बालिका ने माँ बाप के साथ रहने से मना कर दिया था इस लिये उसे 16 फरवरी 2020 को कानपुर के बालिका ग्रह में भेज दिया था उस समय वह 2 माह की गर्भवती थी।
भाई ने बताया कि उसकी बहन को एक युवक अपने साथ लेकर चला गया था जो कि 14 साल की है बाद में उसे पुलिस ने बरामद कर लिया उसे कानपुर के बालिका गृह में भेज दिया है,मेरी वहां लोगों से बात हुई थी तो उनका कहना था कि तुम्हारी बहन ठीक है 2 दिन बाद बात करा देंगे हमने उस युवक के खिलाफ थाने मक्खनपुर में मुकदमा लिखवाया है
अभय कुमार, जिला बाल संरक्षण अधिकारी फिरोजाबाद ने बताया कि लगातार जो मीडिया की खबर आ रही थी, एक लड़की वहां फिरोजाबाद की है मैंने जब पता किया तो वह लड़की 16 फरवरी 2020 को यहां से कानपुर गई है,जो कि पहले से ही 2 महीने से प्रेग्नेंट थी कोर्ट में विशेष जज थे उन्होंने इसको भेजा है हमारे पास सीडब्ल्यूसी में आदेश आया था तो हमने सीडब्ल्यूसी में इसको दाखिल कर दिया क्योंकि हमारे यहां बालक ग्रह है बालिका गृह नहीं है,इसलिए वहां कानपुर भेज दिया हमारे पास तो मीडिया के द्वारा ही खबर आई थी
रिपोर्ट बृजेश सिंह राठौर
No comments:
Post a Comment