बड़े खेद का विषय है कि राजधानी से मात्र 100 किलोमीटर दूर कानपुर के बालिका सुधार गृह में 60 महिलाओं के कोरोना टेस्ट कराए गए एवं अन्य टेस्ट कराए गए जिसमें 7 लड़कियां प्रेग्नेंट निकली एवं महिला को एड्स की बीमारी निकाली गई है इसका क्या कारण है कि सुधार ग्रह के अंदर रहने वाली युवती या इस प्रकार की शिकार हुई है जैसे कि आम चर्चा के दौरान कानपुर का महिला सुधार गृह बाल सुधार गृह हमेशा से बदनाम रहा है अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि यहां के वार्डन यहां के अधिकारी सभी भ्रष्ट है यदि नहीं होते तो बाल सुधार गृह महिला सुधार गृह इस मुकाम पर नहीं पहुंचता जिसकी सूचना एक पत्रकार साथी ने निकाली तो उसको पुलिस के द्वारा मारपीट की गई और इस बात पर छोड़ा गया कि वह बाल सुधार गृह का नाम नहीं लेगा जिसने प्रदेश के गृह सचिव अवनीश अवस्थी जी को पत्र लिखकर सूचना की और जांच कराए जाने की मांग की है इसी के चलते आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने ललितपुर में मुख्यमंत्री को ज्ञापन एक ज्ञापन सौंपा जिसमें बाल सुधार गृह महिला सुधार गृह के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही और उन्हें जेल के सलाखों में डालने की बात कही गई है सरकार द्वारा इतनी अच्छे सुधार गृह बनाए गए हैं परंतु उनके कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त होकर इस प्रकार के कार्य करते हैं जिससे सरकार और शासन की छवि धूमिल करते यह अधिकारी ऐसे अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए
Breaking
Thursday, June 25, 2020
कानपुर की बालिका सुधार गृह में हुई घटना को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन

About AkashMalik
alistarbot is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design
INdia
Ετικέτες
INdia
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment