*~ सराहनीय कार्य ~*
थाना शाहपुर, जनपद मुजफ्फरनगर
*“टॉप-10/हिस्ट्रीशीटर/गौ-तस्कर अभियुक्त पुलिस मुठभेड के दौरान घायल/गिरफ्तार”*
अवगत कराना है कि आज दिनांक 24.06.2020 को थाना शाहपुर पुलिस द्वारा 01 शातिर अभियुक्त को पुलिस मुठभेड के दौरान बरवाला से हरसौली जाने वाले रास्ते से घायल/गिरफ्तार किया गया। *अभियुक्त थाना शाहपुर का टॉप-10 तथा हिस्ट्रीशीटर (HS-23A) अपराधी है*। पुलिस मुठभेड के दौरान आरक्षी सोनू भी घायल हुआ है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*
*1.* सोनू उर्फ मामा पुत्र इकबाल निवासी तावली थाना शाहपुर जनपद मुज़फ्फरनगर।
*बरामदगी-*
*1.* 01 तमंचा मय 02 खोखा व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर
*2.* 01 मोटरसाईकिल बजाज डिस्कवर नम्बर- UP 12 AK 7789(चोरी की)
*नोट:-* गिरफ्तार अभियुक्त सोनू उर्फ मामा उपरोक्त शातिर गौ-तस्कर प्रवृत्ति का अपराधी है जिसपर *गौकशी, हत्या के प्रयास जैसी संगीन धाराओं में लगभग डेढ दर्जन अभियोग पंजीकृत है।* थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध धारा- 307,414 भादवि एवं 25/27 आयुद्ध अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किये जा रहे है।
*मीडिया सेल*
*मुज़फ्फरनगर पुलिस*
थाना शाहपुर, जनपद मुजफ्फरनगर
*“टॉप-10/हिस्ट्रीशीटर/गौ-तस्कर अभियुक्त पुलिस मुठभेड के दौरान घायल/गिरफ्तार”*
अवगत कराना है कि आज दिनांक 24.06.2020 को थाना शाहपुर पुलिस द्वारा 01 शातिर अभियुक्त को पुलिस मुठभेड के दौरान बरवाला से हरसौली जाने वाले रास्ते से घायल/गिरफ्तार किया गया। *अभियुक्त थाना शाहपुर का टॉप-10 तथा हिस्ट्रीशीटर (HS-23A) अपराधी है*। पुलिस मुठभेड के दौरान आरक्षी सोनू भी घायल हुआ है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*
*1.* सोनू उर्फ मामा पुत्र इकबाल निवासी तावली थाना शाहपुर जनपद मुज़फ्फरनगर।
*बरामदगी-*
*1.* 01 तमंचा मय 02 खोखा व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर
*2.* 01 मोटरसाईकिल बजाज डिस्कवर नम्बर- UP 12 AK 7789(चोरी की)
*नोट:-* गिरफ्तार अभियुक्त सोनू उर्फ मामा उपरोक्त शातिर गौ-तस्कर प्रवृत्ति का अपराधी है जिसपर *गौकशी, हत्या के प्रयास जैसी संगीन धाराओं में लगभग डेढ दर्जन अभियोग पंजीकृत है।* थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध धारा- 307,414 भादवि एवं 25/27 आयुद्ध अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किये जा रहे है।
*मीडिया सेल*
*मुज़फ्फरनगर पुलिस*
No comments:
Post a Comment