रिपोर्टर सोनू दुबे।
कासगंज जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र में 12 घंटे में हुई दो हत्याओं से हड़कंप मच गया है, आपको बता दें कासगंज जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के बांकनेर गांव में 24 जून की सुबह अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर एक आठ वर्षीय मासूम बच्चे की गला दबाकर बड़ी बेहरमी से हत्या कर दी तो वही बीती रात सदर कोतवाली क्षेत्र शहर के गंदे नाले पर बच्चों के विवाद में नामजद लोगों ने घर मे घुस कर महिला को गोली मारकर घायल किया, जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई, और घायल महिला को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।वही घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित पक्ष का बच्चों के विवाद में शाम के समय झगड़ा हुआ था जोकि उसी वक्त शांत हो गया था और रात के समय दूसरे पक्ष के तीन लोगों ने इन पर फायरिंग कर महिला को घायल कर दिया जिसमें महिला की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, वही महिला की मौत हो जाने के बाद मृतिका के परिवारीजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
No comments:
Post a Comment