शामली......
सड़क किनारे ट्रैक्टर ट्राली पलटने के कारण ट्राली के नीचे दबकर दादी पोते की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन युवक घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजन पंचनामा भरकर शवो को अपने साथ ले गए। दरअसल आपको बतादें की गांव मलकपुर निवासी विकास अपनी ट्रैक्टर ट्राली में कोल्हू का सामान लेकर अपनी रिस्तेदारी में गांव मामोर गया था। ट्राली में 55 वर्षीय महिला सुरेशा व उसका पोता सचिन तथा गांव के दो युवक अंकित व सागर भी सवार थे। सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे ट्रैक्टर चालक गांव मामोर में कोल्हू का सामान उतारकर वापस अपने गांव मलकपुर जा रहा था। जब ट्रैक्टर ट्राली गांव के बाहर मामोर झील के पास पहुंची तभी ट्राली का डाला खुल गया। ट्राली का डाला खुलने के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली को साइड में लगाने का प्रयास करने लगा तभी सड़क किनारे खाई में ट्रैक्टर ट्राली असंतुलित होकर पलट गई। जिसमें ट्राली के नीचे दबने से महिला सुरेशा व उसके पोते सचिन की दर्दनाक मौत हो गई। जिसमें ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार तीन लोग भी घायल हुए हैं वही ट्रैक्टर ट्रॉली को पलटा देख राहगीरों ने मृतक व घायलों को ट्रैक्टर ट्रॉली से बाहर निकाला वही हादसे की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे तथा मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल पर मृतको के परिजन भी पहुंच गए थे। परिजन पंचनामा भरकर शवो को अपने साथ ले गए।
रिपोर्टर:- दीपक कुमार शामली
No comments:
Post a Comment