रिपोर्ट:--- वीरेंद्र तोमर बागपत
जनपद बागपत में चल रहीं लगातार बदमाशों के साथ मुड़भेड़ में बदमाशों के हौसले परस्त हो चुके है क्योंकि जबसे बागपत जनपद में नए कप्तान अभिषेक सिंह ने चार्ज सँभाला है तब से बदमाशों की सामत सी आ चुकी है।ताजा मामला दोघट थाने की पुलिस चौकी टिकरी का है जहां पुलिस ने वाहन चैकिंग अभियान चलाया हुआ था,तभी एक मोटरसाइकल पर सवार दो युवक आये जिन्हें पुलिस ने रोका लेकिन वह चेकिंग स्थल से अपनी मोटरसाइकल लेकर भाग निकले तभी दोघट पुलिस ने दोनों युवकों का पीछा किया तो भाग रहे युवको ने पुलिस पर फायर करने सुरु कर दिए पुलिस की जवाबी कार्रवाई में भाग रहें एक युवक को गोली लगीं दूसरा युवक मोके का फायदा उठाकर भाग निकला।दरअशल आपको बता दे कि घायल युवक नामचीन बदमाश प्रमोद गंगनोली का भाई है जिसका नाम परवीन पुत्र सतवीर है ,,परवीन के भाई प्रमोद पर एक लाख रुपये का इनाम था जो कुछ समय पहले बदमाशो की आपस गैंगवार में मारा गया था।पकड़े गए युवक के पास से एक अवैध फैक्ट्री मेड दोनाली बंदूक व कारतूस व एक मोटरसाइकल बरामद की गई।
दरअशल प्रवीण के विरुद्ध हत्या व लूट के करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधी, कुख्यात /एक लाख रुपए के रहे इनामी अपराधी प्रमोद गांगनौली का सगा भाई है।
No comments:
Post a Comment