REPORT:-सर्वजीत सिंह
-श्रावस्ती जनपद के इकौना कस्बे में स्थित पंजाब नेशनल बैंक से हजारों खाताधारकों के रुपये कूटरचित तरीके से अंगूठा लगवाकर निकाल लिया गया था। इस मामले में बैंक कैशियर संतोष कुमार को ससपेंड कर बैंक के एक उच्चाधिकारी ने थाने में 4 अप्रैल को मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस छानबीन कर ही रही थी कि आरोपी कोर्ट से एंटी सिपेटरी बेल ले आया । पुलिस ने कोर्ट में इस मामले को चैलेंज किया,सारे सबूत इकट्ठा कर के पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जिसके बाद आरोपी की बेल खारिज हो गयी और पुलिस के लिए गिरफ्तारी का रास्ता साफ हो गया । आज इकौना पुलिस ने पूर्व बैंक कैशियर संतोष कुमार को गिरफ्तार कर के एंटी करप्शन कोर्ट गोरखपुर में पेश किया है।
विओ:-आप को बता दें कि इकौना के चौक मोहल्ला स्थित पंजाब नेशनल बैंक में संतोष कैशियर के पद पर तैनात था जहां उसने कूटनीति से लगभग बारह सौ खाताधारकों के खाते से थोड़ा थोड़ा कर के 1 करोड़ 46 लाख रुपये निकाल लिए। जब खाताधारक अपने पैसे निकालने जाता था तो उनको खाते में पैसे नही हैं कह कर वापस कर देता था। जब कभी पकड़ा जाता था तो खाताधारकों को बैंक के बाहर बुलाकर पैसे वापस कर देता था। इसी तरह दो साल तक बैंक में रहकर ठगी करता रहा। एक मामले में पकड़ा गया जो मामला थाने तक पहुंचा। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पुलिस के भी पैरों तले जमीन सरक गई। यह भ्रस्टाचार लाख दो लाख का नही बल्कि करोड़ों में निकला। करोड़ों रुपये गरीब किसानों के ठगने के बाद यह कैशियर दूर दराज बड़े राज्यों की हवाई यात्रा करता था गरीबों का पैसा पानी की तरह उड़ाता था।
इलाके के गरीब किसानों का पैसा अब भी बैंक ने वापस नही किया है। गरीब किसान आज भी अपना पैसा पाने के लिए बैंक के चक्कर काट रहा है।
No comments:
Post a Comment