सुलतानपुर।भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आर.ए.वर्मा चांदा थाना क्षेत्र के फरमापुर गांव के भाजपा के बूथ अध्यक्ष अनूप शुक्ला की हत्या पर गहरा शोक प्रकट किया है।इस दौरान नगर भाजपा कार्यालय पर जिला अध्यक्ष डॉ आर. ए. वर्मा की अगुवाई में दो मिनट का मौन रखकर बूथ अध्यक्ष अनूप शुक्ला की आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आर.ए.वर्मा ने बताया कि भाजपा जिला महामंत्री सुशील त्रिपाठी एवं मण्डल अध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में भाजपा की टीम ने फरमापुर जाकर बूथ अध्यक्ष स्व.अनूप शुक्ला के परिजनों से मुलाकात की और ढाढ़स बंधाया।परिजनों ने सुशील त्रिपाठी को बताया कि अमित शुक्ला घर पर था और हरिश्चन्द्र खरवार ने किसी औरत को भेजकर उसको घर से बुलाकर चाकू मारकर हत्या कर दी जबकि उसके भाई अमित शुक्ला को वह पहले ही चाकू से अधमरा कर चुका था।जिला अध्यक्ष डॉ आर. ए. वर्मा ने कहा कि बूथ अध्यक्ष के परिजनों के साथ पूरी पार्टी खड़ी है। हत्याकांड के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जायेगी।डाॅ. वर्मा ने बताया कि वह घटना के दिन से लगातार पुलिस अधीक्षक के संपर्क में है। आज पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा व अपर जिलाधिकारी फरमापुर जाकर बूथ अध्यक्ष अनूप शुक्ला के परिजनों से मुलाकात की। भाजपा के जिला महामंत्री सुशील त्रिपाठी ने फरमापुर से वापस लौटकर जिला अध्यक्ष को पूरी घटना की जानकारी दी और बताया कि आरोपी हरिश्चंद्र खरवार अपराधी प्रवृत्ति का है और हमेशा चाकू अपने पास रखता है। उसका अमित शुक्ला के परिवार से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।उसने दोनों भाइयों को जान से मारने की साजिश की थी।शोकसभा में जिला महामंत्री सुशील त्रिपाठी, विजय सिंह रघुवंशी , गणेश राना, आकाश जायसवाल, रामचन्द्र दूबे, विनोद सिंह, इन्द्रजीत वर्मा, अरूण मिश्रा, मनोज कुमार मौर्य, कृष्ण कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment